Placeholder canvas

एयर बबल समझौते के तहत विस्तारा जल्द ही भारत से इन देशों के लिए करेगी उड़ानें शुरू

कोरोना वायरस की वजह से हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा था लेकिन अब कई देशों ने हवाई यात्रा शुरू कर दी है। जिसके बाद यहां की एयरलाइन्स नई उड़ानों  की घोषणा कर रही है। वहीं इस बीच निजी विमानन कंपनी विस्तारा भी जल्द ही भारत और ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के बीच उड़ानों की शुरू करने वाली है।

दरअसल, कोरोनावायरस के कारण लगे यात्रा प्रतिबंध के कारण एयर बबल समझौते के तहत उड़ानें शुरू की गयी है। सबसे पहले भारत और यूके ने एक द्विपक्षीय हवाई समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत दोनों देशों की एयरलाइंस कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर सकती हैं। वहीं इस बीच भारत ने जुलाई में जर्मनी और फ्रांस के साथ इसी तरह के द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। वहीं अब इस समझौते के तहत विस्तार भी ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और भारत के लिए उड़ाने संचालित करेगी।

वहीं विस्तारा को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहले ही स्लॉट मिल चुके हैं। जिसके बाद दिल्ली और लंदन के बीच उड़ानों की घोषणा अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है।” सूत्रों ने कहा कि दिल्ली-लंदन की उड़ान सप्ताह में तीन बार संचालित होने की संभावना है।

एयर बबल समझौते के तहत विस्तारा जल्द ही भारत से इन देशों के लिए करेगी उड़ानें शुरू

वही पूर्ण-सेवा वाहक भी भारत और जर्मनी और भारत और फ्रांस के बीच उड़ानें संचालित करने की संभावना रखते हैं, एक अन्य विमानन उद्योग के सूत्र ने कहा, इन उड़ानों के लिए संभावित गंतव्य क्रमशः फ्रैंकफर्ट और पेरिस हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से भारतीय शहर विस्तारा द्वारा फ्रैंकफर्ट और पेरिस से जुड़े होंगे।

विस्तारा के विमानों ने बड़ा ईंधन टैंक होता है जो इसे लंबी दूरी कर सकते हैं। वहीं विस्तारा के बेड़े में 43 विमान हैं जिसके जरिये कई देशों की उड़ाने संचलित की जा सकती है।

आपको बता दें, कोरोनोवायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित कर दी थी। लेकिन इस बीच मिशन वंदे भरत के जरिये उड़ाने संचलित की जा रही है।