Placeholder canvas

आ गया WhatsApp का नया मैसेजिंग शिड्यूल फीचर, अब नहीं भूलेंगे आप अपनों का जन्मदिन

दुनिया भर में लोगों की जरूरत बन चुका इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर से नए फिचर को लेकर सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि जिस तरह से आज के जमाने में लोगों के लिए WhatsApp इतना जरूरी हो गया है कि लोग अपनी सुबह की शुरुआत ही Whatsapp चेक करते हुए करते हैं। इतना ही नहीं लोग तो अब त्यौहार की बधाई से लेकर शादी कार्ड और जन्मदिन शुभकामनाएं तक की सारी चीजे WhatsApp पर के थ्रू भेजने लगे हैं।

इसमे कोई दोराय नहीं है कि Whatsapp लोगों के बातचीत करने का सबसे पॉपुलर तरीका बन गया है। अब जब WhatsApp लोगों के बीच इतना जरूरी हो गया हो तो कंपनी भी अपनी जिम्मेंदारी निभाते हुए आए दिन अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए Whatsapp में अलग अलग तरह के नए फीचर्स शामिल कर रही है। बता दें कि ये बात गिनती के लोग ही जानते है कि अब वो Whatsapp पर अपने मैसेज को शेड्यूल भी कर सकते हैं।

आ गया WhatsApp का नया मैसेजिंग शिड्यूल फीचर, अब नहीं भूलेंगे आप अपनों का जन्मदिन

आपने बिल्कुल सही सुना है अब लोग Whatsapp पर अपने मैसेज को शेड्यूल भी कर सकते हैं। यानी अगर कोई व्यक्ति अपने एक खास शख्स को आधी रात में मैसेज करके बर्थ डे विश करना है, उसके लिए उसे आधी रात तक जागने की जरूरत नहीं है। वो व्यक्ति Whatsapp पर अपने मैसेज को शेड्यूल कर के सो सकता है, फिक्स टाइम पर उसका मैसेज अपने आप सेंड हो जाएगा। वैसे ये फीचर Whatsapp में अभी ऑफिशियल ऐड नहीं हुआ है, लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए लोग इस तरह की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

इसके लिए लोगों को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SKEDit नाम का एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। जिसके बाद इस एप को खोलना कर साइन अप करना होगा। इसके बाद एप के मेन मैन्यू में से WhatsApp पर टैप करना होगा। जिसके बाद आप से SKEDit एप कुछ परमिशन मांगेगा, जिसके लिए आपको अपनी स्वीकृति देनी पेड़गी। अगर आप वो स्वीकृति देते हो तो फिर आप इस ऐप की सुविधा का लाभ उठा सकते हो।