Placeholder canvas

जब दुबई पुलिस ने समुद्र में जा गिरी कार को बाहर निकला

अक्सर कई बार ये देखने को मिलता हैं हम जितना आसान किसी चीज को समझते हैं असल में वो उतनी असान होती नहीं है। अक्सर कोरोना वायरस के उपाय और रोकथाम के तरीके की वजह से सुर्खियों में आने वाला UAE इस बार बेहद दिलचस्प खबर की वजह से चर्चा में आया है। ये खबर uae के सबसे अमीर राज्य दुबई से आई है।

दरअसल Al Bayan के Umm Suqeim port के समुद्र किनारे से एक कार अचानक फिसल कर समुद्र के अंदर चली गई है। बात सिर्फ समुद्र के अंदर कार के जाने ही नहीं खत्म हो जाती हैं ये समुद्र में पूरी तरह से डूब गई है। लेकिन खुशी की बात ये है कि कार में बैठे उसके मालिक और ड्राइवर को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। इसके अलावा कार भी पूरी तरह से ठीक है बस पानी में भीग गई है।

जब दुबई पुलिस ने समुद्र में जा गिरी कार को बाहर निकला

इस घटना की जानकारी दुबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि एक कार के मालिक अपनी जेट- स्की को कार के ट्रेलर के ऊपर रख कर लेकर आया। यहां आने के बाद उनसे अपने जेट- स्की को समुद्र में ले जाने की कोशिश कर रहा था तभी उस समय ध्यान भटक जाने की वजह से उसकी कार समुद्र में गिर गई। समुद्र में जैसे ही कार अंदर गई तो लगा जैसे कार पूरी तरह से डूब गई है।

पोर्ट के पुलिस स्टेशन में मरीन रेस्क्यू के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल अब्दु्ल्ला अल नकबी ने बताया कि कार का मालिक एक यूरोपीय व्यक्ति है, जो दुबई के उम्म सुकीम 2 इलके में अपनी जेट- स्की को समुद्र में उरातने की कोशिश कर रहा था। उसी समय उसने अपनी कार पर कंट्रोल खो दिया और कार सुमद्र में जा गिरी।

मरीन रेस्क्यू के डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी दोपहर 1:22 बजे कोन करके दी गई थी। उन्होंने ये भी इस बात पुष्टि भी की कि इस घटना में किसी को कई चोट नहीं आई है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने कार को समुद्र से बाहर निकाल रहे हैं।