Placeholder canvas

चलती हुई फ्लाइट के इमरजें’सी गेट खोलकर अचानक उतर गए दो यात्री…हुए गिरफ्तार

अमेरिका में डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है और ये मामला चलती हुई फ्लाइट के दरवाजे खोलकर दो यात्रियों के बाहर निकलने को लेकर है।

दरअसल, अमेरिका में एक डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में अचानक दो लोगों ने फ्लाइट का गेट खोल दिया और बाहर निकल गये। वहीं इस घटना को लेकर एयरलाइंस के प्रवक्ता ने जानकरी दी कि विमान जब उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान इमरजेंसी गेट खोलकर, स्लाइडर एक्टिवेट कर दो लोग बाहर निकल गए।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को न्यूयॉर्क से अटलांटा के लिए एक फ्लाइट उड़ान भर रही थी। फ्लाइट जब रनवे पर थी तब यह घटना हुई। फ्लाइट में सवार 31 साल के एन्टोनियो मर्डोक और 23 साल की ब्रिअना ग्रेसो ने इस फ्लाइट का इमरजेंसी दरवाजा खोल दिया और बाहर निकल गये और उनके साथ एक कुत्ता भी फ्लाइट से बाहर आ गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया।

चलती हुई फ्लाइट के इमरजें'सी गेट खोलकर अचानक उतर गए दो यात्री...हुए गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, दोनों यात्री फ्लोरिडा के रहने वाले हैं। अचानक इमरजेंसी गेट खोलकर बाहर निकलने से पहले यात्रियों ने कई बार प्लेन में सीट्स की अदला-बदली भी की थीं। एन्टोनियो मर्डोक ने दावा किया था कि वह पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर का सामना कर रहा है। जिसकी वजह से उन्होंने इमरजेंसी दरवाजा खोल कर बाहर निकल गये।

वहीं इस घटना के बाद फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गयाऔर सभी यात्रियों को भी फ्लाइट से उतार दिया गया जिसके बाद सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया.

इसी के साथ इमरजेंसी गेट खोल बाहर निकले यात्रियों को पुलिस ने आपराधिक गतिविधि और खतरा पैदा करने के आरोप लगाए हैं। जबकि महिला यात्री पर अनधिकार प्रवेश के आरोप लगाए गए हैं। दोनों को बाद में पुलिस ने छोड़ दिया, लेकिन उन पर अब मुकदमा चलेगा।