Placeholder canvas

कुवैत के बाहर रहने वालों 33,414 प्रवासी कामगारों का वर्क परमिट हुआ रद्द

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर प्रवासी कामगारों के वर्क परमिट रद्द करने को लेकर है। दरअसल, खबर है कि जनशक्ति के लिए लोक प्राधिकरण PAM ने,  जिनका निवास देश से बाहर रहते हुए समाप्त हो गया है उन प्रवासी कामगारों के कुल 33,414 वर्क परमिट रद्द कर दिए है।

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए  जनसंपर्क विभाग के निदेशक असील अल-मजीद ने बताया कि रद्द किए जाने की अवधि समाप्त लाइसेंस और फाइलें शामिल हैं, और वे एक साल पहले समाप्त हो गए हैं।अल-मजीद ने कहा कि रद्द किए गए परमिट की कुल संख्या 30,700 फाइलों के अलावा 91,854 परमिट और 44,264 लाइसेंस तक पहुंच गई।

कुवैत के बाहर रहने वालों 33,414 प्रवासी कामगारों का वर्क परमिट हुआ रद्द

जानकारी के अनुसार, इस कोरोना वायरस की वजह से कुवैत ने 34 देशों के लोगों के यात्रियों को देश में आने पर प्रतिबंध लगा रखा है ताकि इस कोरोना वायरस की संकर्मं को फैलने से रोका जा सकें और इसी वजह से कुवैत में प्रवासी कामगार वापस नहीं लौट पा रहे हैं। ज्सिकी वजह से इन लोगों का वर्क परमिट रद्द कर दिया गया है।

इसी के साथ कुवैत की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि कुवैत में आने वाले सभी यात्रियों के लिए पीसीआर परीक्षण की वैधता को वर्तमान 92 घंटों से घटाकर 72 घंटे कर दी है और यह नियम रविवार 17 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके अनुसार, आने वाले यात्री को कुवैत की यात्रा के 72 घंटे के भीतर पीसीआर टेस्ट लेना होगा।

कुवैत के बाहर रहने वालों 33,414 प्रवासी कामगारों का वर्क परमिट हुआ रद्द

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक 19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 9 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक कुवैत ने 34 देशों के यात्रियों को देश में आने पर प्रतिबंध लगा रखा है साथ ही कुवैत में आने वाले सभी यात्रियों के लिए पीसीआर परीक्षण की वैधता को वर्तमान 92 घंटों से घटाकर 72 घंटे कर दिया है ताकि इस वायरस से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।