Placeholder canvas

कहीं घूमने का प्लान तो दुबई में नौकायन का ले सकते हैं मजा, जानिए कितना आता है खर्चा

इस समय सभी देश कोरोना कहर से जूझ रहे हैं और इस कोरोना की वजह से कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं इस बीच UAE ने दुबई को पर्यटकों के लिए खोलने की घोषणा करी है। वही इस पोस्ट के जरिये हम आपको महामारी के बीच दुबई के नौकायन की जानकारी देने जा रहे हैं जो आप और आपके परिवार के लिए बेहद महफूज और रोमाचक आउटिंग का डेस्टिनेशन हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, दुनिया भर के टूरिस्टों के लिए यूनाईटेड अरब अमिरात का दुबई शहर बेहद हॉट डेस्टिनेशन माना गया है। वहीं दुबई ने कोविड-19 महामारी में भी दुनिया भर के टूरिस्टों को अपने यहां लाने का नया रास्ता निकाल लिया है। दुबई अब फिजिकल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर टूरिस्टों को नौकायन का मौका दे रहा है।

कहीं घूमने का प्लान तो दुबई में नौकायन का ले सकते हैं मजा, जानिए कितना आता है खर्चा

दुबई के शहर के अरब सागर के नीले पानी पर हिचकोले खाते हुए खड़े सफेद याच और उसकी सवाड़ी किसी भी टूरिस्ट के अंदर रोमांच भर देता है। खाड़ी से लगे सरहद और उसके अंदर टापुओं पर याचिंग का मजा लेने लोग दूर-दूर से आते हैं। वहीं समुद्र में नौकायन करते हुए एक पर्यटक दुबई की ऊँची- ऊँची इमारतों के आलीशान और खूबसूरत वास्तुकला का भी दीदार कर सकता है। इसमें खाने-पीने से लेकर तमाम तरह की सुविधा भी मिलती है।

वहीं रॉयल स्टार याच चार्टर कंपनी के मैनेजर मोहम्मद अल सैयद कहते हैं, “141 फीट लंबी याच, जिसकी क्षमता 80 पैसेंजर्स की होती हैए इसका तीन घंटे का किराया 4,900 डॉलर तक होता है। वहीं अगर आप 90 फीट लंबी याच हायर करते हैं तो इसका तीन घंअे का किराया 1,225 डॉलर तक होता है।

इसमें 65 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। दुबई में कोविड के पहले हर साल 19 मिलियन गैर मुल्की सैयाह आते थे, लेकिन महामारी के बाद इसका आंकड़ा अब दो मिलियन से भी कम हो गया है। नौकायन कराने वाली कंपनियों को उम्मीद है कि वह याचिंग के जरिए एक बार फिर विदेशी टूरिस्टों को महामारी में भी दुबई आने पर मजबूर कर देंगे।