Placeholder canvas

दुबई में भारतीय कामगार की मौ’त; परिवार पर टूटा दू’खों का पहाड़, बूढ़े पिता ने पा’र्थिव शरीर को घर मंगाने की अपील

दुबई में एक भारतीय कामगार की मौ’त हो गयी है और इस कामगार की मौ’त इला’ज के दौरान हुई है। दरअसल, भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के दुधारा थाना क्षेत्र के वत्सी वत्सा निवासी एक युवक रिंकू प्रजापति दुबई में नौकरी करता था। वहीं काम करने के दौरान पेट में द’र्द हुआ। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने नजदीकी अस्प’ताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरन उसकी मौ’त हो गई।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वत्सी वत्सा निवासी गोतराम का बड़ा बेटा रिंकू प्रजापति दुबई की एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। वहीं वो वहां पर दुबई में घरों व बिल्डिंगों में टाइल्स लगाने का काम करता था और 28 अक्टूबर 2021 को घर से गया था। रिंकू के भाई अनिल कुमार ने बताया कि 25 जुलाई की रात पेट द’र्द व उ’ल्टी होने लगी। वहीं स्वास्थ्य ख’राब होने पर कम्पनी के सुपरवाइजर इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्प’ताल ले गए। भाई ने बताया कि इलाज के दौरान ही रिंकू की मौ’त हो गई।

दुबई में भारतीय कामगार की मौ'त; परिवार पर टूटा दू'खों का पहाड़, बूढ़े पिता ने पा'र्थिव शरीर को घर मंगाने की अपील

वहीं रिंकू ने बताया कि इससे पहले घर में सब कुछ ठीक चल रहा था। परिवार में सारी खुशियां मौजूद थी। इस दुखद घटना की सूचना पर परिवार की खुशियां एक पल में गम में बदल गई। वहीं उस शख्स के मौ’त की खबर घर पहुंचते ही परिवार में बूढ़े माता-पिता, पत्नी व छोटे बहनों-भाइयों में कोहरा’म मच गया।

बूढ़े पिता ने प्रशासन से श’व को घर मंगाने की मांग कर रहे हैं। 2014 में मनीश नाम की एक लड़की से शादी हुई थी। शादी के पांच वर्ष बाद एक बेटी नित्या ने जन्म लिया। बेटी के जन्म पर परिवार काफी खुश तह लेकिन अचानक से रिंकू की मौ’त से सभी खुशियाँ गम में बदल गयी।